Advertisement
नागपुर: रविवार दोपहर को सवा तीन बजे के आस पास होम गार्ड कर्मचारी निरज जुगलकुमार गर्ग पुलिस स्टेशन वाडी के अंर्तगत दिनेश रेस्टारंट के सामने, एमआयडीसी टी पॉइंट पर ड्यूटी कर रहे थे. उनके साथ कुछ पुलिसकर्मी भी थे.
तभी चार आरोपियों ने इन पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू की और सरकारी काम में बाधा डालने का प्रयास किया. आरोपियों में संग्रामपुर बुलढाणा निवासी निलेश रापटास भिवटे (30), अमोल किसन बावणे (30), अनिल रामदास भिवटे (31) और अकोला निवासी गजानन रामदास व्यवहारे का समावेश है.
इस मामले में पीड़ितों के बयान के आधार पर वाडी पुलिस थाने में सहायक पुलिस निरीक्षक फुलकंबर ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के धारा 3583, 504 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.