अकोला। प्रदेश में दहशत फैलाने वाले स्वाईन फ्लू की तीव्रता बढने लगी है. फिलहाल जिले में सौ से अधिक मरीज स्वाईन फ्लू की संदिग्धो की श्रेणी में हैं. अकोला में पांच पाजिटिव मरीज दाखिल हुए है. इन्हें मिलाकर पाजिटिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है. दाखिल पांच मरीजों में चार मरीज शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के आईसोलेटेड वार्ड में, जबकि एक मरीज निजी अस्पताल में भर्ती हुआ है. शनिवार को चौथे मरीज को स्वाईन फ्लू ने अपना शिकार बनाया था. अब तक मृतकों में तीन मरीज निजी अस्पतालों से जबकि एक मरीज सर्वोपचार से मृत घोषित किया गया है. स्वाईन फ्लू से शनिवार को वाशिम निवासी 48 वर्षीय अरविंद पुरूषोत्तम भंसाली की निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई थी.
शनिवार को स्वाईन फ्लू के दो संदिग्ध मिलाकर पांच मरीज निजी अस्पताल में दाखिल हुए थे, जिसमें अकोट, शिवाजी नगर भुसावल, फत्तेपुर वाडी के एक-एक मरीज का समावेश था. जबकि कौलखेड एवं नांदुरा के दो संदिग्ध मरीज अस्पताल में दाखिल हुए थे. सर्वोपचार अस्पताल में वडाली सटवाई की 30 वर्षीय महिला, वाशिम जिले के मालेगांव तहसील अंतर्गत गांधी नगर की 45 वर्षीय महिला, अकोट फैल शाहजहा नगर की 30 वर्षीय महिला के अलावा शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत 23 वर्षीय छात्र के जांच नमूने पाजिटिव आने पर उन्हो आईसोलेटेड वार्ड में भर्ती कर इलाज आरंभ कर दिया गया है. जबकी वरखेड के 55 वर्षीय एक पाजिटिव मरीज को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गाा है. वाशिम जिले में स्वाईन फ्लू का प्रकोप बढा है. जबकि 25 मरिज संदिग्ध की श्रेणी में है. बुलडाणा जिले में भी 27 संदिग्ध मरीज पाए गए है. सर्वोपचार में 27 संदिग्ध जबकी निजी अस्पतालों में 13 संदिग्ध इलाज करवा रहे हैं. जबकि एक संदिग्ध मिलाकर चार मरीजों की मौत हो गई है.