अकोला। अकोला बालापुर मार्ग पर रिधोरा के पास कलकत्ता धाबे के समीप एक खेत में बिजली के खंबे पर चढ कर काम कर रहे बिजली वितरण के विद्युत सहायक की हाईटेंशन विद्युत तारों के संपर्क में आने से तेज करंट ने जान ले ली. इस संदर्भ में अकोला ग्रामीण बिजली वितरण कंपनी के सहायक अभियंता स्वप्निल भोपले की शिकायत पर बालापुर पुलिस थाने में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी का 29 वर्षीय विद्युत सहायक कृष्णा शिवाजी कांगणे मंगलवार दोपहर 3 बजे कलकत्ता धाबे के समीप एक खेत में बिजली के खंबे पर तारो का काम कर रहा था. इसी दौरान ऊपर से गुजर रही उच्च क्षमता की तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही बालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उलटे लटके कृष्णा को नीचे उतरवाकर सर्वोपचार अस्पताल रवाना भर्ती किया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.