कार्यकर्ता बैठक में प्रतिपादन
मुर्तिजापुर (अकोला)। मै मंत्री हुँ, लेकिन पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन रात कार्यकर्ताओं की मेहनत से सफलता मिली है. महाराष्ट्र में सत्ता नेताओं की नही, ये कार्यकर्ताओं की देन है. ऐसा प्रतिपादन राज्यमंत्री और पालकमंत्री डा. रणजीत पाटिल ने दुर्गा मातामंदिर सभागृह, लकडगंज में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में किया.
इस दौरान बैठक में अध्यक्ष पालकमंत्री डा. रणजीत पाटिल समेत प्रमुख रूप से हरीश पिंपले, तालुका अध्यक्ष गजानन गावंडे, जि.उपाध्यक्ष चंद्रकांत तिवारी, प्रदेश सदस्य विनायक बारे, डा. सुजाता मुलमुले, पं.स.सभापती शुभांगी खंडारे, नगरसेविका शालिनी हजारे, व्यापारी आघाडी जिलाध्यक्ष सतीशचंद्र शर्मा, जिप सदस्य अक्षय लहाने, धनंजय ढोक, भारत भगत आदि अन्य उपस्थित थे.
आगे पाटिल ने कहां कि मुख्यमंत्री देवेंन्द्र फडणवीस ने ज्ञापन से निर्णय लेकर टोल निर्णय, कपास के दाम में बढ़त और अन्य किसान हितों का निर्णय सरकार कर रही है. जलयुक्त शिवार योजना अंतर्गत हरसाल पांच हजार गांव टैंकर मुक्त करने की नीति शुरू की. चार महीने में सात हजार करोड किसानों को देने का निर्णय किया गया है.
इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक वि. हरीश पिंपले ने किया. इस दौरान सदस्य अभियान में एक हजार से अधिक सदस्य बनाने वाले पंस सभापती शुभांगी खंडारे, शहर नोंदणी प्रमुख भारत भगत, सुनील मोटवानी, निलेश वानखेडे को पुष्पगुच्छ और भेटवस्तु देकर सम्मान किया गया. वि. हरीश पिम्पले ने पालकमंत्री डा. पाटिल को शाल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ और परमहंस पुंडलिक महाराज की मूर्ती देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन दिग्विजय गाडेकर ने तथा आभार प्रदर्शन राजकुमार नाचने ने किया.
इस बैठक के बाद पालकमंत्री डा. रणजीत पाटिल ने डागा परिवार, मोहन भोजनालय के संचालक रमेश शर्मा, कुथे गुरूजी के निवास स्थान पर भेंट दी. तथा विविध संघटना और नागरिकों की समस्या संदर्भ में ज्ञापन स्वीकार किया. बैठक में सतीश सारडा, राजेंद्र हांडे, कमलाकर गावंडे, नीलेश मानके, पवन पांडे, गजेंद्र श्रीराव, भूषण कोकाटे, गणेश पाटिल, अशोक नागे, शाम खंडारे, राम हजारे, प्रशांत पंत, दिलीप देवले, संजय इंगले, राजू पाटिल काकड समेत असंख्य भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे.