नागपुर : पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड, नागपुर द्वारा समाजसेवी प्रदीप तुपकर का सम्मान रविवार को किया गया.
श्री. दिगंबर जैन युवक मंडल (सैतवाल) के अध्यक्ष विनय सावलकर और पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मनोज बंड के हस्ते प्रदीप तुपकर को सम्मानित किया गया. श्री तुपकर ने विशेष सहयोग किया और निरंतर सहयोग करते आ रहे हैं. सम्मान में प्रदीप तुपकर ने कहा आप सभी ने मेरा सम्मान किया हैं आपका आभारी हूं पुलक मंच के कार्य एक से बढ़कर एक होते हैं, कोविड-19 में पुलक मंच परिवार मानवता का कार्य किया हैं.
हजारों लोगों को भोजन, राशन किट वितरित की हैं, कुछ बीमार व्यक्तियों को निशुल्क दवाइयां भी पहुँचा दी हैं मुझे इसकी जानकारी हैं. मैं कुछ पुलक मंच परिवार के लिए कुछ कर सका यह मेरा सौभाग्य हैं. कार्यक्रम में प्रशांत भुसारी, रमेश उदेपुरकर, प्रमोद भागवतकर, किरण मसालकर, मंगेश इंदाणे उपस्थित थे.