Advertisement
नागपुर – शिवसेना महानगर संपर्क प्रमुख नागपुर विधायक दुष्यंत चतुर्वेदी के द्वारा कल १/९/२०२० को निर्मल समूह के संस्थापक ,समाजसेवी प्रमोद मानमोड़े को शिवसेना में प्रवेश करवा, शिवसेना की सदस्यता ग्रहण करवाई जाएगी।
प्रमोद मनमोड़े ने अब तक स्वयं रोजगार, अनाथ आश्रम,विधवा संरक्षण जैसी कई योजनाओं द्वार समाजसेवा में अग्रणीय भूमिका निभाई है।
शिवसेना में ८०% समाजसेवा व 20% राजनीति के धोरण से प्रेरित होकर प्रमोद मनमोड़े शिवसेना के माध्यम से इसी प्रकार का समाज उत्थान करते हुए संपर्क प्रमुख दुष्यंत चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में शहर में शिवसेना विस्तार के लिए कार्य करेंगे।