Advertisement
नागपुर : शांतिनगर बांगड़े प्लाट स्थित मस्जिद-ए-फैजुल ताज में सुबह पांच मुख्य मुस्लिम बांधवों ने ईद-उल-फितर की नमाज अदाकर इस कोरोना महामारी से जल्दी मुक्ति के लिए दुआ माँगी गई.
उसके बाद मस्जिद में एलान किया गया की प्रशासन के नियमों को मानकर सभी नमाजी अपने घरों में नमाज अदा कर ईद सादगी से मनाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की गई.
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष इरशाद अली ने भी सभी समाज बंधुओं को ईद की मुबारकबाद दी. अली ने कहा कि ईद का पर्व एकता और भाईचारे का पैगाम देता है. यह सभी को एकसूत्र में जोड़ने का काम करता है. इस अवसर पर शरीफ खान, हारून शेख, सलीम पठान उपस्थित थे।