Published On : Sat, Dec 16th, 2017

प्रेस रिव्यू: पूर्व केंद्रीय मंत्री पर पुलिसवाले ने तानी बंदूक

Advertisement


कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ पर एक पुलिसकर्मी द्वारा बंदूक तानने का मामला सामने आया है.

दैनिक जागरण के अनुसार, शुक्रवार शाम को मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में शिकारपुर हवाई पट्टी पर पुलिसकर्मी रत्नेश पवार ने कमलनाथ पर बंदूक तान दी.

पुलिसकर्मियों ने रत्नेश को पकड़ लिया लेकिन उसने फिर उन पर बंदूक तान दी. उस समय कमलनाथ के सुरक्षकर्मी उनके साथ नहीं थे.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 78,700 /-
Gold 22 KT 73,200 /-
Silver / Kg 91,200 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

एएसपी नीरज सोनी ने बताया है कि पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है और उसके ख़िलाफ़ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं.

ट्रिपल तलाक़ पर क़ानून

शुक्रवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मुस्लिम महिला (शादी पर अधिकार की सुरक्षा) बिल को मंज़ूरी दे दी.

इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के अनुसार, इस बिल को संसद से मंज़ूरी मिलने के बाद मुस्लिम महिलाओं को ट्रिपल तलाक़ के ख़िलाफ़ लड़ाई का एक हथियार मिल जाएगा. इस बिल के तहत ट्रिपल तलाक़ देने वाले व्यक्ति को तीन साल तक की सज़ा हो सकती है.

इस बिल को संसद से अगर मंज़ूरी मिल जाती है तो तलाक़-ए-बिद्दत के मामलों में किसी मौलवी की कोई भूमिका नहीं रहेगी और महिला ख़ुद ही पुलिस के पास जा सकती है.

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना है, “यह क़ानून तीन तलाक़ की बेसहारा पीड़िताओं को एक सुरक्षा कवच देता है.” हालांकि, उन्होंने इस बिल की और जानकारी देने से इनकार किया है.

2020 तक दिल्ली में अब कोई तोड़फोड़ नहीं

राजधानी दिल्ली में अनाधिकृत कॉलोनियों और गांवों के बाहरी हिस्सों में हुए निर्माण आदि में तोड़फोड़ अब दिसंबर 2020 तक नहीं हो सकेगी.

नवभारत टाइम्स ने बताया है कि केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को एनसीआर दिल्ली (लॉ) स्पेशल प्रोविज़न बिल 2017 को मंज़ूरी दे दी. यदि यह बिल नहीं आता तो सिविक एजेंसियों को अनधिकृत कॉलोनियों और गांवों के बाहरी हिस्सों के निर्माण को ढहाने का अधिकार मिल जाता.

हालांकि, 1 जून 2014 के बाद के बाद हुए निर्माण कार्य को इससे राहत नहीं मिली है. दरअसल, 2006 में जब तोड़फोड़ और सीलिंग शुरू हुई थी, उसके बाद तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2007 में ऐसा बिल पारित किया था. इससे इन संपत्तियों को सुरक्षा कवच मिल गया था.

कर्नाटक सरकार ने नए साल की पूर्व संध्या पर बेंगलुरु में बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के एक कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है.

टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, कर्नाटक सरकार ने कानून व्यवस्था बिगड़ने के डर से सनी लियोनी के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है.

गृह मंत्री आर. रामालिंगा रेड्डी ने कहा है कि नए साल की पिछली पूर्व संध्या पर एमजी रोड पर छेड़छाड़ का मामला सामने आया था जिसके बाद कर्नाटक हाईकोर्ट ने दिशानिर्देश जारी किए थे इसको भी ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है.

वहीं, आयोजकों का कहना है कि उन्हें अभी आधिकारिक रूप से पुलिस की तरफ़ से कोई आदेश नहीं मिला है. उनका कहना है कि अगर उन्हें कोई आदेश मिलता है तो उसके बाद वह कार्यक्रम रद्द करने की घोषणा करेंगे.

एक शोध के अनुसार, रोज़ एक कप चाय से आंखों की रोशनी को कमज़ोर होने से रोका जा सकता है.

हिंदुस्तान की ख़बर के अनुसार, चाय पीने से ग्लूकोमा के ख़तरे को भी दूर किया जा सकता है. ब्रिटेन में प्रकाशित हुए शोध में कहा गया है कि उम्र बढ़ने के साथ-साथ इंसान की आंखों की रोशनी कम होती है लेकिन चाय से इसमें सुधार होता है.

1600 से अधिक लोगों पर यह शोध किया गया है. हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने इसकी आलोचना भी की है.

—As Published in BBC

Advertisement