Advertisement
नागपुर: हत्या के अभियोग में कारावास की सजा भुगत रहे एक कैदी के नागपुर केंद्रीय कारागार के आज खुली जेल से फरार जाने पर प्रशासन में अफरा-तफरी मच गयी। आज दोपहर साढ़े बारह से डेढ़ बजे के बीच फरार इस कैदी की खोज में संपूर्ण शहर और जिले की पुलिस सक्रिय हो गयी है। कैदी के सिर पर बाल नहीं हैं और वह नीले रंग की पैरागॉन चप्पल पहने हुए है।
शामल दिनेश सिसवास नामक इस 40 वर्षीय कैदी को पिछले साल 31 जनवरी 2016 को कोल्हापुर केंद्रीय कारागार से नागपुर केंद्रीय कारागार की खुली जेल में स्थानांतरित किया गया था। सिसवास आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है, उसे मुंबई में हत्या के आरोप में मार्च 17, 2003 को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी है।