नागपुर – राज्य में लोकप्रिय नागपुर-मुंबई समृद्धि राजमार्ग पर दोपहिया, तिपहिया और चौपहिया रिक्शा को यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी और यातायात विभाग ने आज चार पहिया वाहनों की गति सीमा को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. इसलिए यह पहले ही स्पष्ट हो चुका है कि इस मार्ग पर दोपहिया और रिक्शा की अनुमति नहीं होगी, जो सड़क के दोनों ओर दीवार होने के कारण चर्चा में है।
अपर पुलिस महानिदेशक यातायात कुलवंत कुमार सारंगल ने समृद्धि हाईवे पर वाहनों की गति को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है.
ऐसी होगी स्पीड लिमिट
– चालक सहित 8 व्यक्तियों की क्षमता वाले M 1 प्रकार के वाहनों के लिए समतल भूभाग पर 120 किमी प्रति घंटा और घाट-सुरंग पर 100 किमी प्रति घंटा
– समतल क्षेत्रों में 100 किमी प्रति घंटे और घाट-सुरंग क्षेत्रों में 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से M 1 और M 3 यात्री वाहनों के लिए चालक सहित नौ से अधिक व्यक्तियों की क्षमता।