Published On : Mon, May 22nd, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

शहरी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों को घरकुल योजना का लाभ दिलाएं: फडणवीस

हिंगना में अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक संपन्न | उपमुख्यमंत्री ने दिए विकास कार्यों में तेजी लेन के निर्देश
Advertisement

नागपुर: नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में रहने वाले सभी घटकों को उचित आश्रय प्रदान करने हेतु सर्व घरकुल योजना का क्रियान्वयन स्टीकतापूर्वक होना चाहिए, इस आशय के विचार उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को व्यक्त किए। उपमुख्यमंत्री फडणवीस की अध्यक्षता में हिंगना तहसील कार्यालय में हिंगना अनुमंडल की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। वे इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए बोल रहे थे। इस अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, विधायक गण समीर मेघे, चंद्रशेखर बावनकुले, टेकचंद सावरकर, जिलाधिकारी डॉ. विपिन ईटनकर, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौम्या शर्मा आदि मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री ने कहा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, नव-बौद्ध और अन्य पिछड़े ओबीसी के लिए आवास बनाने के लिए राज्य के बजट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से मोदी आवास योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत 10 लाख मकान बनने हैं।

इसलिए हर नगरपालिका, नगर पंचायत को घरकुल का बड़ा लक्ष्य दिया गया है। जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे कि यह लक्ष्य समय सीमा में पूरा कर लिया जाए। उन्होंने इस बैठक में कुछ सुझाव दिए। इसमें अंत्योदय योजना में राशन सही हितग्राहियों तक पहुंचे, जलजीवन मिशन में स्रोतों की गुणवत्ता को मजबूत किया जाए। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं को मुख्य रूप से ग्राम सभाओं में प्रस्तुत किया जाए, ग्राम सभाओं को सुदृढ़ करने के सुझाव शामिल किए गए। लीज वितरण के संबंध में नागपुर महानगरपालिका क्षेत्र के बाहर की नगर परिषदों में बेहतर काम करने की उम्मीद है।उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के लाभार्थियों की बात सुनने के बाद इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। स्वयं मामला और धन उपलब्ध कराएं। इस साल औसत से 80 फीसदी बारिश ही होने की संभावना है। इसलिए कम वर्षा की योजना बनाएं, पिछले सूखे के तथ्यों की जांच करें और किए जाने वाले सटीक उपायों की योजना बनाएं। उन्होंने जलयुक्त शिवार और जल संरक्षण कार्य को प्राथमिकता देने और ऐसे समय में जलयुक्त शिवार जैसे अभियानों से सृजित जल संसाधनों का उपयोग करने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि नागपुर ग्रामीण में सड़कों की गुणवत्ता को लेकर ज्यादा शिकायतें हैं। उन्होंने समझाया कि कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी ध्यान दें।

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कई योजनाओं में वर्ष 2022-23 का लक्ष्य अभी तक पूरा नहीं हो सका है। सभी विभागों को इस संबंध में तेजी से कार्रवाई करने की जरूरत है। मैगल आया शेटाले जैसी सरकार की सात योजनाएं इस समय चल रही हैं। उन्होंने अभियान चलाकर इस कार्य को निश्चित समय सीमा में पूरा करने की अपील भी की ताकि ये हितग्राही आश्रित योजनाएँ हितग्राहियों तक पहुंचे और उन्हें अधिक से अधिक लाभ मिल सके। इससे पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी मनोहर पोटे ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर राजस्व, ग्राम विकास, कृषि, सहकारिता एवं विपणन विभागों की ओर से क्रियान्वित की जा रही योजनाओं एवं गतिविधियों की समीक्षा की गईश। नागपुर ग्रामीण क्षेत्र में बुटीबोरी, वाडी, वानाडोंगरी, हिंगना, बेसा-बेलतरोड़ी और बहादुरा नगर परिषदों द्वारा कार्यान्वित विभिन्न योजनाओं की भी समीक्षा की गई। नागपुर महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की टीम ने भी एक प्रस्तुति दी।

Advertisement
Advertisement