Published On : Mon, Jul 6th, 2020

काटोल में फिर से तिन दिन (06-07-08) का जनता कर्फ्यू!

Advertisement

काटोल : कोव्हिड 19 ने काटोल नगरपरिषद क्षेत्र में ही अब तक 12 संक्रमित पाये गये है। तथा काटोल तहसील के समिपस्थ गांव के कोव्हिड 19 संक्रमितों की संख्या जोड कर सम्पूर्ण तहसील 22 हो गयी है। जिसमें 10 लोगों कोरोना पर मात देकर अपने घरों पर पहुंच गए हैं। अभी जुलाई महीने के पहली तारीख काटाेल चौबे लेआऊट 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट पाया गया वहीं उसके सम्पर्क शहर वहीं चौबे लेआऊट में 9 कोरोना बाधित पेशन्ट संक्रमित होने की बात सामने आयी है वहीं उसी पेशन्ट के सम्पर्क काटोल सावनेर मार्ग पर झिलपा गांव में एक व्यक्ति कोरोना बाधित पेशन्ट पाया गया तो वही दूसरी ओर काटाेल से 7 किलोमीटर दूर पानवाडी ग्राम में बाहर से आये एक कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट पुष्टि हुई उई जिसमें कुल मिलाकर संपूर्ण तहसील 11 कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट पुष्टि होने शहर में दहशत का माहौल बन गया है

वहीं इसकी उपाययोजना को देखते हुए
कोव्हिड19के संक्रमण को रोकने के लिये काटोल के नगर परिषद द्वारा तथा सभी राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों एवं काटाेल के व्यापारी संघ संघटना तथा नागरिकों के मार्गदर्शन में तिन दिन का जनता कर्फ्यू रखा गया था जिसके लिये नागरिकोंने भी सहयोग दिया था। फिर भी कोव्हिड संक्रमण जारी है। अकेले काटोल नगरपरिषद क्षेत्र में कोव्हिड ने अपना दहाई का आंकडा पुरा कर चुका है।

Today’s Rate
Tuesday 12 Nov. 2024
Gold 24 KT 75,900 /-
Gold 22 KT 70,600 /-
Silver / Kg 90,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अब कोव्हिड के संक्रमण की चैन तोडने के लिये काटोल के सभी व्यापारी संघटनोंने कमर कस ली है ,तथा आज06जुलाई से आठ जुलाई तक अत्यावश्यक सेवा छोडकर सभी व्यापारिप्रतिष्ठाण तिन दिवस के लिये बंद रख कर जनता कर्फ्यू घोषित किया गया है, साथ ही यहां के 11नंबर स्कूल के मैदान में लगाया जाने वाली सब्जी मंडी भी अब नियमित रूप से बंद किये जाने की जानकारी नगरपालिका प्रशासन तथा काटोल के सभी व्यापारियों संघटनों के पदाधिकारीकारियों दी है। साथ ही सभी व्यापारी संघटनोंने अपील कर काटोल नगर तथा समिपस्थ गांव के नागरिकों को आवाहन किया है कि अत्यावश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले तथा जनता कर्फ्यू को सहयोग करें ।

अत्यावश्यक सेवा की दुकाने सुबह सात से दो बजे तक ही रखने का भी आवाहन कोरोना संरक्षण समीती तथा व्यापारी संघटनोंने किया है । वहीं 9 जुलाई गुरुवार से काटाेल शहर की सभी दूकानें सुबह 7 बजे से 2 बजे तक ही खुलेगी वहीं कोई भी जारी की गई नियमावली तोडेगा उसपर दंडात्मक कारवाई करावी की जायेगी यसी गाईड लाईन काटोल कोरोना क्रुती समिती द्वारा जारी की गई है

Advertisement