नागपुर: लोकसभा में अपनी जीत पर नागपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भाजपा की जीत पर सभी देशवासियों को धन्यवाद दिया है. गडकरी ने रामनगर स्थित उनके आवास पर पत्र परिषद् का आयोजन किया था. जहां वे बोल रहे थे. गडकरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस अभूतपूर्व जीत पर देश को लोगों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि विकास के लिए देश की जनता ने फिर से एक बार यह अवसर दिया है, जो 50 सालों में काम नहीं हुआ वह काम पिछले 5 वर्षों में करने का काम भाजपा ने किया है. आनेवाले दिनों में भारत दुनिया की आर्थिक ताकत बनेगा और दुनिया में देश का नाम रोशन भी होगा. गरीब लोग, किसान, मजदूर के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं के कामों को और गति मिलेगी. उन्होंने नागपुर के लोगों को भी फिर से विश्वास करने के लिए धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय में अनेक मुद्दे सामने आते हैं. लोकतंत्र में जनता जो देती है उसे स्वीकारना पड़ता है. लोकतंत्र में एक पार्टी को बहुमत मिलता है तो वहीं दूसरी पार्टी को विपक्ष में बैठने का मौका मिलता है. उन्होंने भी कई वर्षों तक विपक्ष में बैठने की भूमिका निभाई है. सभी ने मिलकर लोकतंत्र को मजबूत बनाना चाहिए. लोकतंत्र का यह एक सबसे बड़ा उत्सव था.
Published On :
Thu, May 23rd, 2019
By Nagpur Today