Published On : Thu, Jun 9th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

संसद भवन के लिए वन विकास महामंडल से सागवान की लकड़ी की खरीदी

Advertisement

– दो दिन में ऑफलाइन नीलामी में बिकी 22 करोड़ रुपये की वन की लकड़ी

नागपुर – वन विकास महामंडल के अंतर्गत बल्लारशाह डिपो विभाग के अंतर्गत दिल्ली में ‘सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पार्लियामेंट भवन’ निर्माण के लिए सेल्स डिपो से लगभग 300 क्यूबिक मीटर सागवान की खरीदी गई.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाराष्ट्र वन विकास निगम की गुणवत्तायुक्त सागवान का उत्पादन और बिक्री महामंडल के लिए गौरव की बात है क्योंकि भारत के संसद भवन के लिए वन विकास महामंडल के उच्च कोटि का सांगवान का उपयोग किया जा रहा है।

7 जून, 2022 को महामंडल को 22 करोड़ रु. का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस दौरान व्यवस्थापकीय संचालक वासुदेवन ने बल्लारशाह सेल्स डिपो का दौरा किया, जिसमें पूरे देश के साथ-साथ राज्य के व्यापारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।जम्मू-कश्मीर, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश आदि के व्यापारी भी मौजूद थे। वासुदेवन ने चर्चा की और उनकी समस्याओं को समझा और उनका समाधान किया।

वन विकास निगम के बल्लारशाह सेल्स डिपो ने वर्ष 2022/23 में 165 करोड़ रुपये की वनोपज बेचकर भारी राजस्व अर्जित किया है। ऑफलाइन नीलामी से करीब 100 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

वन विकास महामंडल में वासुदेव की प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति के बाद से महामंडल ने विभिन्न नए उपक्रमों के साथ प्रयोग करके प्रगति की है और अनुभव किया है कि महामंडल को गुणवत्ता की वजह से बड़ी मात्रा में अधिकतम राजस्व प्राप्त होगा। नीलामी में सुमित कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, चंद्रपुर (आईएफएस) और गणेश मोटकर, सहायक प्रबंधक, कदम, कुरैशी, आदि ने निगम के लिए राजस्व अर्जित करने के लिए कड़ी मेहनत की है.

Advertisement