नागपुर: 18 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग शब्बीर अहमद विद्रोही का फूलों से स्वागत करके राकांपा पार्टी कार्यालय गणेश पेट में बहुत उल्हास के साथ मनाया गया।
शब्बीर विद्रोही साहब ने अल्पसंख्यक समाज के अधिकार को लेकर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष अनिल अहिरकर ने की। कार्यक्रम का आयोजन राकांपा नागपुर शहर अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने किया।
इस अवसर पर विभागीय अध्यक्ष जावेद खान, अब्दुल गनी, महबूब रंगरेज, कमलदीप सिंह कोचर, अब्दुल फहीम शेख, समद अंसारी, फिरोज खान, धनराज फुसे, महेंद्र भांगे, विशाल खांडेकर, जावेद हबीब, नूतन रेवतकर, वर्षा शामकुले, ज्वाला धोटे, शुभम निखारे, शोएब मलिक, अजहर पटेल, शेख सत्तार, इमरान अंसारी, अब्दुल साबिर, फहीम शेख, अफज़ल हुसैन गुड्डू, संतोष सिंह, विरेंद्र निखार, गुलाब पठान, शबनम जमीन, शेख अफरोज ताजी, मिलिंद मानापूरे, सोहेल पटेल, अब्दुल रशीद, फहीम खान, रऊफ शेख, शाहरुख बेग़, अब्दुल सत्तार, अरविंद ढ़ेंगरे, हेमंत भोतमांगे, सुनील लांजेवार,आकाश चीमनकर आदि उपस्थित थे।