Advertisement
कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया. मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराने के फैसले और सजा पर रोक लगा दी है.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला कई मायनों में अहम है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी के संसद में लौटने की उम्मीद फिर जग गई है.