Published On : Fri, Aug 4th, 2023
nagpurhindinews | By Nagpur Today Nagpur News

फिर संसद में लौटेंगे राहुल, लड़ पाएंगे 2024 का चुनाव… समझें मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट के आज के फैसले के मायने

Advertisement

कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन शुभ समाचार लेकर आया. मोदी सरनेम केस में सूरत की निचली अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. इसके बाद राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहरा दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराने के फैसले और सजा पर रोक लगा दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी. सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला कई मायनों में अहम है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने को लेकर भी सवाल उठाए हैं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी के संसद में लौटने की उम्मीद फिर जग गई है.

Advertisement