नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद जहां नोट बदलवाने के लिए बैंकों में लोगों की भीड़ लगी हुई है, वहीं शुक्रवार को कांग्रेस उपाध्यक्ष भी बैंक में लोगों की कतार में दिखे।
राहुल गांधी संसद मार्ग स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पहुंचे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मैं यहां अपने 4000 रुपये बदलवाने आया हूं।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार के फैसले से गरीब लोगों को कष्ट हो रहा है, उन्हें घंटों कतार में खड़ा होना पड़ रहा है, इसलिए मैं उनके साथ यहां खड़ा हूं।’