नागपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जेड आर यू सी सी सदस्य प्रताप मोटवानी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल का नागपुर की सभा में बुके देकर सत्कार किया।
और उन्हें बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की जेड आर यू सी सी की एक भी मीटिंग अभी तक नही हुई और 1 साल से ज्यादा कार्यकाल खत्म हो चुका है।मोटवानी ने उन्हें बताया कि जेड आर यू सी सी कमेटी का गठन एक साल के बाद हुआ और अब 1 साल से ज्यादा समय होने के बाद अभी तक मीटिंग का आयोजन नही होने से यात्री और व्यापारिक संघटनो की समस्याएं कैसे रेलवे अधिकारियों तक पहुँचाये।।इन कमेटियों का महत्व बढ़ाये।
मोटवानी ने रेलमंत्री से आग्रह किया जो डी आर यु सी सी का कार्यकाल सेप्टेंबर 2019 में खत्म हो रहा है।उसे जेड आर यू सी सी कमिटी के कार्यकाल सेप्टेंबर 2020 तक बढ़ाये।।रेल मंत्री पियुषजी गोयल ने उपरोक्त सभी सुझावों का अतिशीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
सभा में विविध व्यापारिक संघटनो के पदाधिकारी और भाजपा व्यापारी आघाडी जिनके संयोजन में कार्यक्रम आयोजित हुआ संजय वाधवानी की पूरी टीम उपस्तिथ थी।