Advertisement
नागपुर– मंगलवार को रेलवे कर्मचारी की दुर्घटना में मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार मृतक ओमप्रकाश आत्माराम राउत ,उम्र 38 वर्ष चाबी वाला अजनी PWI यूनिट नं. 2 की सुबह 10: 00 बजे कार्य के दौरान दुर्घटना होने के कारण उसकी मौत हुई. मृतक कर्मचारी का दो वर्ष पूर्व ही विवाह हुआ था. यह हादसा दूरंतो गाड़ी का खाली रेक यार्ड में लाते समय हुआ.
इस दौरान मृतक ओमप्रकाश अपनी ड्यूटी लाइन पर कर रहा था. अचानक हुए इस हादसे के कारण सभी साथी ट्रेक मेन्टेनस कर्मचारी संतप्त है.
नेशनल रेलवे मज़दूर यूनियन के मंडल अध्यक्ष देबाशीष भट्टाचार्य ने इस पर कहा कार्य के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रशासन ने ध्यान देना चाहिए एवं सुरक्षा के उपाय करने चाहिये.