Advertisement
नागपुर: मध्य रेल्वे के नागपुर विभागा के रेल्वे अस्पताल के स्विच रूम में रविवार रात 9 बजे आग लग गई. इससे परिसर में खलबली मच गई.
लेकिन समय रहते कर्मचारियों ने दमकल यंत्रों की मदद से आग पर क़ाबू पा लिया. लेकिन आग का धुआँ आईसीयू तक पहुंचने से मरीज़ों को निजी अस्पताल में शिफ्ट करना पड़ा.
यह अस्पताल मध्य रेल्वे के ‘डीआरएम’ कार्यालय के पास स्थित अस्पताल में है. गणेश विसर्जनाच्या दिन रात नौ बजे लिफ्ट के पीछे स्विच रूम से धुंआ बाहर आता दिखाई दिया. लेकिन समय रहते आग पर कर्मचारियों ने क़ाबू पा लिया.
घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय रेल्वे व्यवस्थापक सोमेश कुमार, अप्पर विभागीय रेल्वे व्यवस्थापक त्रिलोक कोठारी, एन. के. भंडारी, मुख्य वैद्यकीय अधीक्षक ने रुग्णालय को भेंट देकर परिस्थिति का जायजा लिया.