Published On : Tue, Jan 28th, 2020

26 जनवरी पर रेलवे ने किए विभिन्न कार्यक्रम

Advertisement

नागपुर– मध्य रेल नागपुर मण्डल पर 71वां ‘गणतन्त्र दिवस’ समारोह उत्साह एवं गरिमा के साथ खेलकुद मैदान, अजनी मे मण्डल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार के शुभहस्ते राष्ट्रीय ध्वज फहराकर एवं रेल सुरक्षा बल द्वारा आकर्षक परेड की सलामी के साथ मनाया गया। तत्पशात मण्डल रेल प्रबन्धक ने भव्य परेड का निरीक्षण किया। परेड निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त / आर.पी.एफ भवानी शंकर नाथ साथ मे थे। परेड मे रेल सुरक्षा बल, रेल सुरक्षा बल बैंड, रेल सुरक्षा बल डॉग स्क्वाड, भारत स्काउट एवं गाइड, अजनी बालक मंदिर स्कूल, कब बुल बुल, सिविल डिफेंस एवं सेंट जॉन एम्ब्युलेन्स ने सहभाग लिया ।

इस अवसर पर परेड के पश्चात अजनी, खेलकुद मैदान मे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे शिवाजी महाराज के जीवनी पर शौर्य गाथा पर आधारित छत्रपती शिवाजी महाराज का पोवाड़ा युद्ध पर आधारित नाटिका हुई। इसमे छात्राओ ने उत्कृष्ट हूबेहुब प्रदर्शन किया। पश्चात पर्यावरण पर आधारित मनुष्य को आज के जीवन मे ऑक्सिजन की अत्यंत जरूरत है जो पेड़ पौधे से शुद्ध ऑक्सिजन लेकर हम जीवन यापन करते है। इसको ध्यान मे रखते हुए पर्यावरण को बनाए रखने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठन के प्रतिनिधियों ने उत्कृष्ट अभिनय कर सबको मोहित किया एवं पर्यावरण बनाए रखने एवं पेड़ पौधे को बचाए रखने का मार्मिक संदेश दिया। WSSC बालक मंदिर स्कूल के बच्चो ने देशभक्ति पर आधारित वंदे मातरम गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा अपनी कला का प्रदर्शन किया। रेल सुरक्षा बल के डॉग स्क्वाड के जवानो द्वारा भी डॉग के हैरतरंगेज प्रात्येक्षिक दिखाये गए।

Today’s Rate
Saturday 23 Nov. 2024
Gold 24 KT 77,700 /-
Gold 22 KT 72,300 /-
Silver / Kg 90,900/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम मे मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के शुभ हस्ते मण्डल पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले 68 रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों को वैयक्तिक एवं 28 ग्रुप अवार्ड से पुरस्कृत किया तथा प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया गया तथा कलाकारो की प्रस्तुति एवं कला की सराहना की।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने गणतन्त्र दिवस पर अच्छे कार्य के लिए भी ऑन द स्पॉट नगद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया। जिसमे रेल सुरक्षा बल (3 platoon) को रुपये 7000/- , रेल सुरक्षा बल(डॉग स्क्वाड) को रुपये 4000/-, रेल सुरक्षा बल (band) को रुपये 2000/-, भारत स्काउट को रुपये 2000/-, भारत गाइड को रुपये 2000/-, कार्मिक विभाग के कल्याण विभाग को रुपये 5000/-, इंजीनियरिंग विभाग के IOW स्टाफ – अजनी को रुपये 4000/- , चिकित्सा विभाग के CHI स्टाफ को रुपये 3000/-, सिग्नल एवं दूरसंचार विभाग के tele स्टाफ को रुपये 2500/-, विद्युत विभाग / अजनी स्टाफ को रुपये 3000/-, सैंट जॉन एम्ब्युलेन्स को रुपये 2000/-, WSSC बालक मंदिर के कब बुल बुल को रुपए 3500/-, WSSC Troop -1 द्वारा आयोजित संस्कृतिक प्रोग्राम को रुपये 3500/-, WSSC Troop –II द्वारा आयोजित संस्कृतिक प्रोग्राम को रुपये 3500/-, सिविल डिफेंस को रुपये 2000/- DRMकैंटीन स्टाफ को रुपये 6000/-, सांस्कृतिक अकादेमी को रुपये 4500/- एवं सिविल डिफेंस स्कीट को रुपये 2500/- का पुरस्कार प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इन्फ्रा) मनोज तिवारी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) जय सिंह, मध्य रेल महिला समाज सेवा की अध्यक्षा मोनिका श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष योगिता सिंह, महिला समाज सेवा की समिति की अन्य सदस्याएं, मण्डल के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।.

Advertisement