– सभी को परिसर खाली करने का नोटिस भेजा है
नागपुर – नागपुर और यवतमाल के बीच रेल से तीसरी लाइन बिछाई जाएगी.नतीजतन, रेलवे लाइन के दोनों किनारों पर रहने वाले लगभग 1600 झुग्गी-झोपड़ियों को बेघर होना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन ने सभी को परिसर खाली करने का नोटिस भेजा है.
पिछले पांच दशकों से हजारों नागरिक पटरियों के किनारे रह रहे हैं। रामबाग, इंदिरानगर, जट्टारोड़ी, सरस्वती नगर, टाकिया क्षेत्र के सोलह सौ परिवार बेघर होने का भय झेल रहे हैं. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले नेताओं के घर-घर जाकर अपना आशियाना बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं ताकि कोई भी इस समस्या का समाधान कर सके। इनमें से 80 फीसदी बस्तियां पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के पश्चिम नागपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं।
यहां के नागरिक करीब 50 साल से रह रहे हैं। राज्य सरकार के निर्देश पर मनपा ने इन्हें मालिकाना हक भी दिया है। रेलवे ने 1600 परिवारों को परिसर खाली करने का नोटिस जारी किया है. इससे तीन पीढ़ियों से यहां रह रहे नागरिकों में हड़कंप मच गया है। इस क्षेत्र में 100 साल पहले एम्प्रेस मिल तक रेल लाइन बिछाई गई थी। पिछले 75 वर्षों से इस लाइन का उपयोग नहीं किया गया है।
बाद में, निगम ने नागरिकों को स्वामित्व पट्टे दिए और वे मनपा को कर भी दे रहे हैं। बिजली बोर्ड ने उन्हें बिजली कनेक्शन भी दिया है।
केंद्र सरकार के पास जाएंगे
पूर्व महापौर संदीप जोशी के संग विधानसभा में विपक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी क्षेत्र का दौरा कर नागरिकों से बातचीत की। जरूरत पड़ने पर केंद्र सरकार और रेल मंत्रालय के स्तर पर बैठक की जाएगी। हालांकि, किसी भी परिस्थिति में इन नागरिकों के साथ अन्याय नहीं होगा, देवेंद्र फडणवीस ने उन्हेंआश्वासन दिया।