Advertisement
नागपुर : जैन समाज के धाराप्रवाह प्रवचन शैली के लिये विश्व विख्यात संत भारत गौरव राष्ट्रसंत शांतिदूत मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव का 2019 का वर्षायोग सूरत मे हो रहा है.
पुलकसागरजी गुरुदेव के मीडिया प्रभारी रमेश उदेपुरकर ने बताया गुरुदेव का वर्ष 2007 के बाद दूसरी बार वर्षायोग गुजरात राज्य के सूरत मे हो रहा है. गुरुदेव 7 जुलाई को सूरत मे प्रवेश होने के बाद स्थानीय समाज ने भव्य अगवानी की.
रविवार 14 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे वर्षायोग मंगल कलश स्थापना होगी. मंगलवार 16 जुलाई को सुबह 8 बजे गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम श्री. चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर पर्वत पाटिया सूरत मे होगा. नागपुर से अनेक गुरुभक्त सूरत मे समारोह मे हिस्सा लेंगे. ज्ञात हो की मुनिश्री पुलकसागरजी गुरुदेव का 2005 मे वर्षायोग नागपुर मे हुआ था