-सालाना उर्स पर ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का हुआ आयोजन, उमड़े श्रद्धालु
नागपुर – हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन रहमतुल्लाह अलैह के सौवें सालाना उर्स पर रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जानेमाने फिल्म अभिनेता राज बब्बर ताजाबाद पहुंचे. उन्होंने बाबा ताजुद्दीन की मजारे पाक पर अकीदत के साथ चादर व फूल पेश किए और अमन शांति की दुआ मांगी. जियारत के पश्चात हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट की ओर से कार्यालय में राज बब्बर की दस्तारबंदी की गई. इस अवसर पर प्रमुख रूप से ताजाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी हाजी फारूक बावला, बुर्जिन रांडेलिया, मुस्तफा टोपीवाला, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया, इमरान खान सहित कांग्रेस नेता गिरीश पांडव, हैदर अली दोसानी, शकूर नागानी उपस्थित थे. बाबा ताजुद्दीन का सालाना उर्स ताजाबाद में जारी है. रविवार को दरगाह परिसर में बड़ा कुल शरीफ की फातेहा हुई. 30 अगस्त को रात 10 बजे नात ख्वानी होगी. 1 सितंबर को रात 10 बजे कव्वाली का आयोजन होगा और 3 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय सूफी कॉन्फ्रेंस होगी.
वहीं बाबा ताजुद्दीन के सालाना उर्स पर दरगाह परिसर के समक्ष ताजाबाद ट्रस्ट की जानिब से ऑल इंडिया नातिया मुशायरे का आयोज किया गया. इसमें बड़ी संख्या के श्रद्धालु शामिल हुए. मुशायरे की अध्यक्षता खानकाहे अशरफिया नागपुर के सज्जादानशीन मुफ़्ती जहांगीर अशरफ ने की. कार्यक्रम की शूरुआत ताजाबाद की शाही मस्जिद के इमाम मौलाना खुर्शीद आपम ने क़ुरआने पाक की तिलावत से की. इसके बाद ताजाबाद ट्रस्ट की जानिब से सभी शायरों की दस्तारबंदी की गई. पश्चात मुफ़्ती जहांगीर अशरफ में तकरीर करते हुए कहा कि बाबा ताजुद्दीन ने सभी को जोड़ने का कार्य किया. उन्होंने कहा कि बाबा ताजुद्दीन के मिशन को आगे बढ़ना हम सभी का दायित्व है.
मुशायरे में शायरों ने पैगंबर-ए-इस्लाम मोहम्मद सलल्लाहु अलैहि वसल्लम एवं बाबा ताजुद्दीन और सभी सूफियों की शान में अपनी रचनाएं पेश की. इसपर लोग झूम उठे. शायरों में शकील आरिफी (उत्तर प्रदेश), वाहिद अंसारी (मालेगांव), नासिर फराज (उड़ीसा), अशरफ बनारसी (कलकत्ता), अरशद अंजुम (मालेगांव), हसानुल कादरी (आगरा) व अन्य का समावेश रहा. मुशायरे की निजामत शायर हाशिम रजा इलाहाबादी ने की. मंच संचालन गयासुद्दीन अशरफी ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अजीज खान ताजी, खालिद अंसारी, सैयद अशफाक आदि ने सहयोग दिया.