Published On : Fri, Jul 14th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

महाराष्ट्र की मौजूदा सियासी हलचल पर राज ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- ‘अगर मुझे समझौता करना पड़ा…

Advertisement

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने राज्य में बदलती राजनीति और आगामी चुनावों की पृष्ठभूमि में एक बड़ा बयान दिया है. साथ ही उनकी राजनीतिक दिशा क्या होगी यह भी सुझाया गया है. वह दो दिवसीय कोंकण दौरे पर थे और गुरुवार (13 जुलाई) को रत्नागिरी के चिपालू में पदाधिकारियों की बैठक में बोल रहे थे.

राज ठाकरे ने कहा, ”हम अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए क्यों कह रहे हैं?” पदाधिकारियों के लिए जरूरी है कि वे एक-दूसरे से अपने पद के अनुसार बात करने के बजाय दिल से बात करें. चिपलून में शाखा का उद्घाटन किया गया. अविनाश जाधव, संदीप देशपांडे, नितिन सरदेसाई सभी यहां आए. कड़ी मेहनत शुरू हो गई है.”

Gold Rate
Wednesday 07 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,400 /-
Gold 22 KT 72,400 /-
Silver / Kg 89,900 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राज ठाकरे का बड़ा बयान
राज ठाकरे ने अपने एक बयान में कहा, ”एक पद पर बैठने के बाद काम करना चाहिए. आपको वही करना होगा जो पार्टी आपसे कहेगी, अन्यथा आप पद पर नहीं रह सकते. अगर मुझे समझौता करना पड़ा तो मैं घर पर ही रहूंगा, समझौता नहीं करूंगी.’ राज्य में जो व्यभिचार चल रहा है, मैं ऐसा नहीं करूंगा.”

“लोकसभा चुनाव क्यों लड़ें?”
राज ठाकरे ने पदाधिकारियों से यह भी पूछा कि उन्हें लोकसभा चुनाव क्यों लड़ना चाहिए. मौजूदा हालात पर बात करते हुए राज ठाकरे ने कहा, ”मैं 15 दिनों में एक बैठक करने जा रहा हूं. मैं वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर टिप्पणी करूंगा. मैं सभा के माध्यम से अपना गुस्सा प्रकट करने जा रहा हूं. एनसीपी में बगावत के बाद अजित पवार ने पार्टी पर दावा भी ठोक दिया है. इसका जवाब भी शरद पवार ने दिया है. पार्टी की लड़ाई अब सत्ता की लड़ाई बन चुकी है. महाराष्ट्र में अजित पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ के बाद उनके साथ कई विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली है लेकिन अभी तक किसी को कोई विभाग नहीं मिला है. जिसपर महाराष्ट्र में हर दिन राजनीति हो रही है.

Advertisement