नागपुर: ट्रेन 12441 बिलासपुर से हजरत निजामुद्दीन जा रही राजधानी एक्सप्रेस में गुरुवार को सेना के एक जवान ने अपने ही साथी को गोली मार दी. ट्रेन को आनन-फानन में आमला स्टेशन पर रोककर घायल जवान को यहां स्थित वायुसेना स्टेशन के अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, आरोपी जवान समेत 5 अन्य सैनिकों को भी हिरासत में ले लिया गया. जानकारी के अनुसार, घायल के जवान की जांघ में गोली लगी है.
प्राप्त जानकरी के अनुसार, उक्त राजधानी एक्सप्रेस रात 20.46 बजे नागपुर से रवाना हुई. इसमें आर्मी जवान यात्रा कर रहे है जिसमें 2 जवानों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. ऐसे में एक जवान आपा खो बैठा और दूसरे की जांघ में गोली दाग दी.
चलती ट्रेन में ही आमला आरपीएफ और जीआरपी को सूचित किया. राजधानी एक्सप्रेस को आमला में रोका गया. हैरानी कि बात रही कि इतना बड़ी घटना होने के बाद भी जवान आमला प्लेटफार्म पर आपसी विवाद में ही उलझे रहे. हालांकि बाद में आरपीएफ और जीआरपी ने मिलकर स्थिति काबू की. आरोपी समेत 5 आर्मी जवानों को जीआरपी थाने में बैठाकर देर रात तक पूछताछ जारी रही.