नई दिल्ली: रायसीना हिल्स की रेस उम्मीद के मुताबिक रामनाथ कोविंद जीत गए हैं। एनडीए उम्मीदवार कोविंद 65.65 फीसदी वोट के साथ देश के 14वें राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं। विचारधारा के लिए लड़ीं विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को कुल 34.35 फीसदी वोट मिले। राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान सोमवार को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद को जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मीरा कुमार को भी बधाई दी।
Congratulations to Shri Ram Nath Kovind Ji on being elected the President of India! Best wishes for a fruitful & inspiring tenure.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
I also congratulate @meira_kumar Ji for her campaign, which was in spirit of the democratic ethos & values we all are proud of.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
रामनाथ कोविंद को कुल 7,02,044 वोट मिले, वहीं मीरा कुमार को 3,67,314 वोटों पर ही संतोष करना पड़ा। गौरतलब है कि 2012 के राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब मुखर्जी को 7,13,763 और विपक्षी उम्मीदवार पीए संगमा को 3,15,987 वोट मिले थे।
8 राउंड में हुई वोटों की गिनती में कोविंद शुरू से अंत तक बढ़त बनाए रहे। पहले राष्ट्रपति भवन की मतदान पेटी को खोला गया फिर ऐल्फ़ाबेट के आधार पर राज्यों की मतदान पेटियों के मतों की गणना की गई। सभी वोटों की गिनती 4 अलग मेजों पर की गई और 8 दौर में गिनती पूरी हुई।
इस बार करीब 99 प्रतिशत मतदान हुआ था। संसद भवन के एक मतदान केंद्र सहित विभिन्न राज्यों में 32 मतदान केंद्र स्थापित किए गए थे। चनाव में कुल 4,896 मतदाता (4,120 विधायक और 776 निर्वाचित सांसद) वोट देने के लिए पात्र थे। विधान परिषद वाले राज्यों के एमएलसी इलेक्टोरल कॉलेज का हिस्सा नहीं हैं।
विधायकों के मतों का मूल्य राज्य की जनसंख्या पर निर्भर करता है, जिस राज्य से वे विधायक नाता रखते हैं, जबकि सभी सांसदों के मतों का मूल्य एक समान 708 है। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार की तुलना में अधिकतर मत बिहार के पूर्व राज्यपाल और सत्तारुढ़ गठबंधन राजग रामनाथ कोविंद के पक्ष में डाले गए थे।