Published On : Thu, Apr 11th, 2019

रामटेक में मतदान जारी, 9 बजे तक 4.70% मतदान

Advertisement

महाराष्ट्र की रामटेक लोकसभा सीट पर पहले चरण के तहत आज यानी गुरुवार को मतदान जारी है. इस सीट पर शिवसेना और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. शिवसेना ने यहां से कृपाल तुमाने और कांग्रेस ने किशोर उत्तर राव को टिकट दिया है. वहीं बहुजन समाज पार्टी ने सुभाष धर्म दास को मैदान में उतारा है. बता दें कि रामटेक लोकसभा सीट शिवसेना के दबदबे वाली सीट है.

यहां 2014 के लोकसभा चुनाव में शिवसेना की टिकट पर कृपाल तुमाने चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे. अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित यह सीट कभी कांग्रेस का गढ़ हुआ करती थी, लेकिन 1999 में शिवसेना ने यहां अपना खाता खोला.

Gold Rate
Thursday 09 Jan. 2025
Gold 24 KT 77,900 /-
Gold 22 KT 72,500 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सीट का इतिहास…

रामटेक लोकसभा सीट 1957 में अस्तित्व में आई थी लेकिन यह सबसे ज्यादा चर्चा में 1984 में रही थी. उस वक्त पूर्व प्रधानमंत्री पी.वी नरसिम्हाराव यहां से चुनाव लड़े थे. इसके बाद 1989 में भी वो यहां से जीत दर्ज करने में सफल रहे थे.

बता दें कि 1957 से लेकर 1998 तक कांग्रेस का गढ़ रही है. यहां सबसे पहला लोकसभा चुनाव कृष्ण राव गुलाबराव देशमुख ने जीता था. फिर 1962 में माधवराव भगवंत राव पाटिल चुनाव जीते. उनके बाद अमृत गणपत सोनार 1967 और 1971 में लगातार दो बार जीते. फिर 1974 में राम हेडऊ निर्दलीय जीते. 1977 और 1980 में बर्वे जतीराम चिताराम लगातार जीते.

1984 और 1989 में रामटेक की जनता ने पी. वी नरसिम्हाराव को लोकसभा भेजा. वो प्रधानमंत्री भी बने. उनके बाद 1991 में भोंसले राज परिवार के तेज सिंह राव, 1996 में दत्तात्रय राघोबाजी मेघे, 1998 में रानी चित्रलेखा भोसले चुनाव जीते.

Advertisement