नागपुर– रामटेक लोकसभा संसदीय क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से दिए गए फाइनल आकड़ो के अनुसार 62.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां कुल मिलाकर 19,21,074 मतदाताओं में से 9,96,492 पुरुष और 9,24,550 महिलाएं समेत है.
इनमें से 11,93,307 मतदाताओं ने मतदान किया है. इनमें 6,39,122 पुरुष, 5,54,183 महिलाएं और दो अन्य शामिल हैं. इसके तहत 6 क्षेत्र जिनमें काटोल, सावनेर, हिंगना, उमरेड, कामठी और रामटेक शामिल थे, इनमें से उमरेड में सबसे ज्यादा 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ है.
यहां 2,83,331 कुल मतदाताओं में से 1,90 264 मतदाताओं ने मतदान किया. बाकी के क्षेत्रों में काटोल में 64.29, सावनेर 62.29, हिंगना 58.42, कामठी 58.60 और रामटेक में 64. 58 प्रतिशत मतदान हुआ है.