Published On : Fri, Apr 12th, 2019

रामटेक संसदीय क्षेत्र में 62.12 प्रतिशत हुआ मतदान

Advertisement

नागपुर– रामटेक लोकसभा संसदीय क्षेत्र में जिला प्रशासन की ओर से दिए गए फाइनल आकड़ो के अनुसार 62.12 प्रतिशत मतदान हुआ है. यहां कुल मिलाकर 19,21,074 मतदाताओं में से 9,96,492 पुरुष और 9,24,550 महिलाएं समेत है.

इनमें से 11,93,307 मतदाताओं ने मतदान किया है. इनमें 6,39,122 पुरुष, 5,54,183 महिलाएं और दो अन्य शामिल हैं. इसके तहत 6 क्षेत्र जिनमें काटोल, सावनेर, हिंगना, उमरेड, कामठी और रामटेक शामिल थे, इनमें से उमरेड में सबसे ज्यादा 67.15 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Gold Rate
11 April 2025
Gold 24 KT 93,800/-
Gold 22 KT 87,200/-
Silver / Kg - 93,100/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यहां 2,83,331 कुल मतदाताओं में से 1,90 264 मतदाताओं ने मतदान किया. बाकी के क्षेत्रों में काटोल में 64.29, सावनेर 62.29, हिंगना 58.42, कामठी 58.60 और रामटेक में 64. 58 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Advertisement
Advertisement