पोलीस पेट्रोलिंग बॉक्स का उद्घाटन
कामठी: नये पोलिस स्टेशन अंतर्गत आनेवाले रणाला क्षेत्रमे बढती चोरी यो को अंकुश लगाने के लिए सामाजिक संघटन जनहित वाहिनिके उपक्रम के माध्यम से पोलीस पेट्रोलिंग बॉक्स का उद्घाटन पोलीस निरीक्षक बापू ढेरे तथा पोलीस निरीक्षक राधे पाल के हस्ते दुर्गा मंदिर ओम नगर मे किया गया इस उपक्रम के माध्यम से रणाला क्षेत्र मेअलग अलग मे पाच बॉक्स लगाये जाने की जाणकारी जनहित वाहिनी के माध्यम से दी गई
इस अवसर पर जनहित वाहिनी के मार्गदर्शक उदयसिंग यादव अध्यक्ष सौमित्र नंदी उपाध्यक्ष श्रावण केळझरकर गोविंद तळेकर कोषाध्यक्ष इस्माईल खान संयुक्त सचिव मुकेश बडगे सहसचिव अशोक ठाकरे सुनील चलपे संजय घुगुस कर सुनिता पोतनवार महेंद्र भोयर शितल बरबटे सदस्य प्रवीण नायडू जितेंद्र वांद्रे रंजना काकडे शिवाजी महिले गुरुबक्षसिंग हुंजन रमेश अलोने सुभाष पुल्लरवार वासंतीपद घोष शांतीकिशोर प्रसाद जैस्वाल बाबू सचिन देशमुख मनोहर मिल् गील वार आदी प्रमुख रुप से उपस्थित थे