Published On : Wed, Aug 1st, 2018

राष्ट्रवादी कॉग्रेस अल्पसंख्यक सेल महासचिव पद पर शोएब असद किए गए नियुक्त

Advertisement

नागपुर: राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक सेल के महाराष्ट्र राज्य के महासचिव पदपर नागपुर जिले के कामठी तहसील के पूर्व अध्यक्ष युवा नेता शोएब असद कीं नियुक्ति कीं गयीं हैं.

यह नियुक्ति राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार साहेब इनके के सहमति से महाराष्ट्र प्रदेश राष्ट्रवादि के प्रदेशाध्यकश जयंत पाटील के आदेशनुसार राष्ट्रवादी कॉग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष ग़फ़्फ़ार मलिक ने नियुक्ति की है. इस नियुक्ति पर प्रफुल्ल पटेल , पूर्व मंत्री फ़ौज़िया ख़ान, पूर्व मंत्री अनिल देशमुख,पूर्व मंत्री रमेश बंग़, आमदार प्रकाश गजभिये,आमदार ख्वाजा बेग, पूर्व मंत्री नवाब मलिक ने राष्ट्रवादी के महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश महासचिव पद पर नियुक्ति होने पर ख़ुशी ज़ाहिर की है और शरद पवार ग़फ़्फ़ार मलीक साहब का आभार माना हैं.

Gold Rate
Thursday 13 March 2025
Gold 24 KT 87,100 /-
Gold 22 KT 81,000 /-
Silver / Kg 99,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस नियुक्ति पर ग्रामीण राष्ट्रवादी कांग्रेस के कार्याध्यक्ष डॉ राजाभाऊ ताकसाले, राजाभाऊ आकरे,राजाभाऊँ राउत, मोहम्मद आसिफ़, मोहमद आरिफ़, इसराइल बर्तानिया,विजय गजभिये, राहुल काम्बले, ख़ालिद गुड्डु, आरिफ़ भाईं, सुलेमान ख़ान,शरीफ़ अन्सारी, सय्यदभाईं, सय्यद फ़ैज़ान, तारिक कमल, प्यारूभाई, आकीब जावेद, जावेदभाई, इरफ़ान भाईं, अनवरभाई, रिज़वान, रिजवाना कुरेशि, अफ़ज़लभाईं, मोहसीनखान, बदरूभाई,शाहिदभाई, जीवनलाल डोंगरे, पवन राउत, कलामभाई आदिने अभिनंदन किया हैं.

Advertisement
Advertisement