Published On : Sun, Mar 22nd, 2015

सावरगांव : विद्युत तांत्रिक यूनियन केंद्रीय उपसचिटणिस पद पर रवि बारई

Advertisement

Ravi Baarai
सावरगांव। हालही में विद्युत क्षेत्र तांत्रिक कामगार युनियन महाराष्ट्र राज्य बिजली कंपनी की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक वर्धा में संपन्न हुई. इस बैठक में चुनाव लोकशाही पद्धति से होकर सावरगांव में 33 केवी उपकेंद्र सावरगांव में उप यंत्रचालक पदपर कार्यरत रवि बारई को विदर्भ से नेतृत्व देकर केंद्रीय उपसचिटणिस पद पर नियुक्त किया गया. विगत दो वर्ष नागपुर क्षेत्र में केंद्रीय नेतृत्व मिला नही था. जिससे नागपुर निवासी रवि बारई को केंद्र में स्थान मिलने से नागपुरकर विद्युत कर्मचारियों में आनंद का वातावरण निर्माण हुआ है.

इस चुनाव में रवि बारई ने रंजीतबाबू देशमुख का आभार माना. रवि वैद्य, मधुकर ढोले, विजय महल्ले, राजकुमार देशमुख, राजू गोतमारे, अजय मोरे, सुभाष जाधव, प्रशांत नन्होरे ने अभिनंदन किया. केंद्रीय उपसचिटणिस पद पर रवि बारई नियुक्त होने पर सावरगांव के नागरिकों में ख़ुशी का वातावरण है.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
22 April 2025
Gold 24 KT 99,400 /-
Gold 22 KT 92,400 /-
Silver / Kg 97,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above