Published On : Sat, Jul 28th, 2018

RBI से निकले 39.24 लाख के नकली नोट

Advertisement

नागपुर: सदर थाने में रिजर्व बैंक आफ इंडिया की नागपुर शाखा ने 39,24,900 रुपये के नकली नोट बैंक में जमा कराने को लेकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. ये नोट नोटबंदी के दौरान जमा कराये गये थे.

आरबीआई में नकली नोटों की मौजूदगी से सदर पुलिस के भी कान खड़े हो गये. इनमें 100 रुपये के अलावा केन्द्र सरकार द्वारा बंद किये जा चुके 500 और 1000 रुपये के नोट भी शामिल हैं. जिनकी कुल संख्या 5,340 बताई जा रही है. हालांकि सत्यता जांच के लिए नोटों को नाशिक भेजे जाने की जानकारी मिली है.

Gold Rate
22 April 2025
Gold 24 KT 99,400 /-
Gold 22 KT 92,400 /-
Silver / Kg 97,000 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरबीआई द्वारा नोटबंदी काल में जमा की गई रकम की जांच के दौरान इन नोटों के नकली होने का पता चला. आनन-फानन में बैंक प्रबंधन हरकत में आ गया और तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया.

सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और बैंक प्रबंधन जुलाई 2017 से लेकर अभी तक पुराने नोटों को बदलने वाले सभी लोगों की जांच करेगा.

Advertisement
Advertisement