नागपुर: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिवापुर में व्यवसाय शिल्प, फल एवं सब्जी संस्करण के निदेशक का एक पद पूर्णतः अस्थाई आधार पर प्रति घंटा के आधार पर भरा जाएगा एवं पारिश्रमिक का भुगतान शासकीय दर के अनुसार किया जाएगा।
ट्रेड आर्ट डायरेक्टर के लिए प्रासंगिक पेशे में द्वितीय श्रेणी की डिग्री उत्तीर्ण होने पर अनुभव की आवश्यकता नहीं है। संबंधित ट्रेड में नेशनल अपरेंटिस सर्टिफिकेट या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट या महाराष्ट्र के एससीवीटी सर्टिफिकेट के साथ प्रासंगिक ट्रेड में चार साल का व्यावहारिक अनुभव और प्रशिक्षण की आवश्यकता है। दो साल के अनुभव के साथ रक्षा सेवा में बुनियादी योग्यता भी आवश्यक है।
उच्च शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार जो पात्र हैं और सिटीआई में प्रशिक्षण पूरा कर चुके हैं, उन्हें वरीयता दी जाएगी। अनुभव को पूरा करने वाला कोई उम्मीदवार प्राप्त न होने पर अनुभव की शर्त में छूट दी जाएगी। रिक्तियों की संख्या परिवर्तन के अधीन है। उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित और व्यावहारिक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।
इच्छुक एवं पात्र अभ्यार्थी समस्त मूल प्रमाण पत्रों एवं एक फोटो के साथ सोमवार दोपहर 12 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, भिवापुर में अपने व्यय पर उपस्थित हों, इस आशय के निर्देश शासकीय औद्योगिक संस्थान के प्राचार्य सीएस राउत ने दिए हैं।