/>
नागपुर: संभागायुक्त विजयलक्ष्मी बिदरी के नेतृत्व में शनिवार को डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर आंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रंगारंग पूर्वाभ्यास किया गया। हवाई अड्डे पर सी-20 सम्मेलन के प्रतिनिधियों के आगमन के बाद उनके स्वागत और निर्धारित स्थान के लिए प्रस्थान करने के लिए रंगारंग पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. विपिन ईटनकर, जिला परिषद मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौम्या शर्मा उपस्थित थे। संभागायुक्त, कलेक्टर व मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने व्यवस्था में शामिल अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।