अजनी पुलिस थाने में मामला दर्ज
नागपुर: अजनी पुलिस थाने के अंतर्गत संपत्ति विवाद में एक रिश्तेदार द्वारा महिला से मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों में बजरंग नगर, अजनी निवासी गोपाल नीलकंठ वानखेडे (38) और एक अन्य व्यक्ति का समावेश है। सूत्रों के अनुसार, बजरंज नगर निवासी बयनाबाई रघुनाथ रणसिंगे (40) और आरोपी गोपाल रिश्तेदार हैं। गोपाल चाहता था कि बयनाबाई जिस जगह रहती है, वह बेचा जाए।
इसके लिए वह आए दिन बयनाबाई से झगड़ता रहता था और उसे परेशान करता था ताकि वह तंग आकर घर छोड़कर चली जाए। घटना के दिन सुबह करीब 9.30 बजे गोपाल अपने एक दोस्त के साथ बयनाबाई के घर के सामने ही खड़े रहकर बात कर रहा था।
गोपाल ने कहा कि वह बयनाबाई को घर से निकालकर किसी रिश्तेदार के यहां भेज देगा और जगह पर कब्जा कर लेगा। यह बात बयनाबाई को सुनाई दी तो उसने गोपाल और उसके दोस्त के साथ बहस की। इसी बात पर गोपाल और उसके साथी ने बयनाबाई से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में फरियादी का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। अजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।