Published On : Sat, Dec 3rd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

संपत्ति विवाद के चलते रिश्तेदार ने महिला से की मारपीट

अजनी पुलिस थाने में मामला दर्ज

नागपुर: अजनी पुलिस थाने के अंतर्गत संपत्ति विवाद में एक रिश्तेदार द्वारा महिला से मारपीट करने पर मामला दर्ज किया गया। आरोपियों में बजरंग नगर, अजनी निवासी गोपाल नीलकंठ वानखेडे (38) और एक अन्य व्यक्ति का समावेश है। सूत्रों के अनुसार, बजरंज नगर निवासी बयनाबाई रघुनाथ रणसिंगे (40) और आरोपी गोपाल रिश्तेदार हैं। गोपाल चाहता था कि बयनाबाई जिस जगह रहती है, वह बेचा जाए।

Gold Rate
Tuesday 28 Jan. 2025
Gold 24 KT 80,300 /-
Gold 22 KT 74,700 /-
Silver / Kg 90,600 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसके लिए वह आए दिन बयनाबाई से झगड़ता रहता था और उसे परेशान करता था ताकि वह तंग आकर घर छोड़कर चली जाए। घटना के दिन सुबह करीब 9.30 बजे गोपाल अपने एक दोस्त के साथ बयनाबाई के घर के सामने ही खड़े रहकर बात कर रहा था।

गोपाल ने कहा कि वह बयनाबाई को घर से निकालकर किसी रिश्तेदार के यहां भेज देगा और जगह पर कब्जा कर लेगा। यह बात बयनाबाई को सुनाई दी तो उसने गोपाल और उसके दोस्त के साथ बहस की। इसी बात पर गोपाल और उसके साथी ने बयनाबाई से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में फरियादी का एक हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। अजनी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

Advertisement