Published On : Tue, Feb 8th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कोरोना से मिल रही राहत, पॉजिटिव भी हुए कम

Advertisement

नागपुर. अब कोरोना से राहत मिलती नजर आ रही है. एक ओर जहां संक्रमितों की संख्या कम होने लगी है, वहीं दूसरी ओर मृतकों का आंकड़ा भी कम हो रहा है. इस बीच जिले में 24 घंटे के भीतर 767 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जबकि 4 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

डॉक्टरों के अनुमान के मुताबिक अब कोरोना वायरस का प्रभाव कम होने लगा है. जिले में कुल 7,402 लोगों की जांच की गई जिनमें 767 लोगों पॉजिटिव मिले. इनमें सिटी में 480, ग्रामीण में 259 और अन्य जिलों के 28 मरीजों का समावेश रहा.

वहीं दूसरी ओर 2,039 मरीज ठीक होकर अपने घर गए. मरीजों की संख्या कम होने से प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है. इस बीच 4 मरीजों की जान चली गई. इनमें 3 सिटी और 1 मृतक ग्रामीण का रहा.

Advertisement

फिलहाल जिले में 13,328 एक्टिव केस हैं जिनमें से 551 मरीज विविध अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि बाकी मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं. अब ठंड भी कम होने लगी है. इस हालत में अगले कुछ दिनों में संक्रमितों की संख्या और कम होने की उम्मीद है.