Published On : Thu, Jan 27th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

कोराडी ग्राम पंचायत मे सादगी पूर्ण मनाया गया गणतंत्र

Advertisement

कोराडी – कोराडी पंचायत भवन प्रांगण मे सादगी पूर्ण गणतंत्र दिवस मनाया गया. ध्वजारोहण सरपंच नरेंद्र धानोले के करकमलों द्वारा किया गया,तत्पश्चात सामाजिक दूरियां बनाए रखते हुए सुमधुर धुन मे राष्ट्रगाण किया गया ,जिसस नागरिकगण मंत्रमुग्ध हो उठेl कार्यक्रम मे प्रमुख रुप से उपसरपंच आशिष राऊत,पूर्व सरपंच चंद्रशेखर(बापू) बिरखेडे, ग्रामविकास अधिकारी एच डब्ल्यू लोहे,किराना व्यापारी संघ के भूदेव वांढे, विक्रम राऊत सामाजिक कार्यकरता राजेश बारमाटे एवं ग्राम सदस्य अविनाश भोयर, उमेश निमोने अर्चना दिवाने उषा कोटगुले, रत्नमाला बारमाटे, प्रतीक रंगारी, रोशनी जामदार, देवेंद्र सावरकर, सविता केळकर,वंदना पौनीकर,सुनिता कन्हालकर, निर्मला बिरखेडे.,प्रीती खोब्रागडे, दौलत धुर्वे,प्रमुख्य रुप से मौजूद थे.

पंचायत कार्यालयीन कर्मियों मे देवीसिंग जामदार, मोहित चामलाटे, अनिल सातपुते, शेषराव कुंजरकर, विनायक कुंजरकर, अख्तर शेख, रमेश मिरासे, सचिन राऊत, दिनेश कमाले, देवेंद्र राजपूत, कु विदिसा वाघमारे, सरला उताने,सुखशांती बावनथले, कुणाल गेडेकर, मनोज वाघमारे, सुनिल खंगारले,राजू ऊईके तथा आशा वर्करों मे शारदा वंजारी, प्रभा बोलधने, रेणुका भादे, बीना खडसकर, अर्चना ढेंगरे, अल्का काटवले, सहयोगीजनों मे छाया उपासे, रामकला लांजेबार आदि ने बढचढ कर हिस्सा लियाlसभी ने एक दूसरे को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं एवं हार्दिक अभिनंदन कियाl
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के पश्चात आन लाईन ग्राम सभा आयोजित की गयीl जिसमे विविध लोकोपयोगी विकास कामों के संबंध मे सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किये गये l

Gold Rate
21 April 2025
Gold 24 KT 96,700 /-
Gold 22 KT 89,900 /-
Silver / Kg 96,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement