Published On : Sat, Jan 29th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

देशभक्ति गीतों के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुति

नागपुर- देश का गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस, मन देशभक्ति से ओतप्रोत हो जाता है। सब प्रेरित हो जाते हैं। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों में यह उत्साह देखने को मिला। उन्होंने विभिन्न देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर गणतंत्र दिवस मनाया।

Gold Rate
Thursday 06 Feb. 2025
Gold 24 KT 84,900 /-
Gold 22 KT 79,000 /-
Silver / Kg 96,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गणतंत्र दिवस के अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत कार्यक्रम ‘वंदे मातरम’ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक सेलिब्रेशन लॉन, दाभा चौक से फेसबुक पर लाइव आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन गिनीज रिकॉर्ड धारक गायक मनीष पाटिल द्वारा किया गया था।

नागपुर शहर के विशेष वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, विशेष शाखा डॉ. अशोक बगुल ने विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। मोहम्मद मुनाफ, विनोद कांबले, स्वाति बोरकर और श्रीकांत साबले ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का निवेदन गायक प्रवीण भिवगड़े ने किया । अतिथि गायक सूरज शर्मा थे जबकि यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष नितिन पाटिल विशिष्ट अतिथि थे। छोडो कल की बात, कभी होती नहीं है जिसी हार ऐसे एकल गीतों के साथ सह-कलाकारों, डोलकर डोलकर और बने चाह दुश्मन ने युगल गीतों का गायन किया।

विनोद कांबले ने शोधीसी मानवा, शिरडी वाले साईं बाबा, कर चले हम फिदा, वह जब याद आए पेश किया । मुनाफ ने मेरे देश प्रेमियों, तुम मेरी जिंदगी हो, मेरे दोस्त किस्सा, साईं बाबा, मेरे देश में पवन चले, आज कल याद कुछ ऐसे गीत गाकर कार्यक्रम में रंग लाया । अशोक बागुल ने मंजिलें अपनी जगह, पत्ता पत्ता बूटा बूटा, सुनैना, हां यार सुन यारी तेरी, होठों पर सच्चाई रहती है, भोले ओ भोले ऐसे गीत पेश कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी. साबले ने छोड़ो कल की बातें, कभी होती नहीं जिसकी हार, बने चाहे दुश्मन, कहीं ना जा कहीं गीत पेश किये। कार्यक्रम का समापन सुंदर गीत “यम्मा यम्मा ये” के साथ हुआ।

Advertisement