नागपुर: शहर के अमूमन हर एक सिग्नल पर इन दिनों भीख़ मांगनेवाले बच्चों की तादाद बढ़ती ही जा रही है. जिसके कारण इन्हे रोकने के लिए गुरुवार को सामाजिक सुरक्षा दस्ते और जिला बालविकास अधिकारियों की मौजूदगी में कॉटन मार्केट चौक से 4 बच्चों को रेस्क्यू अभियान चलाकर बचाया गया है. जिसमें एक डेढ़ साल के बच्चे का भी समावेश है. जिसे गोद में लेकर उसकी बहन वाहनचालकों से भीख मांगती थी. बाकी बच्चों की उम्र 8-8 साल के करीब है.
कार्रवाई के दौरान इनसे भीख मंगवानेवाले इनके मां-बाप भाग खड़े हुए. इस कार्रवाई की शिकायत गणेशपेठ पुलिस स्टेशन में की जा चुकी है. शहर के सिग्नलों पर इन बच्चों के भीख मांगने की वजह से कई बार वाहनचालक असहज हो जाते है और इन लोगों से बचने के लिए कई बार सिग्नल भी तोड़ देते हैं. हर महीने कार्रवाई के बावजूद भी कुछ ही दिनों में यह लोग फिर से चौराहो पर भीख मांगते हुए मिल जाते हैं.
इस कार्रवाई के बारे में बालविकास अधिकारी मुश्ताक पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी रेस्क्यू किए गए बच्चो को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने पेश किया जाएगा और उसके बाद सभी बच्चों को बाल गृह भेजा जाएगा.