Published On : Tue, Sep 7th, 2021
By Nagpur Today Nagpur News

मुंडीपार के बाघ नदी तट पर चल रहा शोध बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन

Advertisement

मुंडीपार के बाघ नदी तट पर चल रहा शोध बचाव दल का रेस्क्यू ऑपरेशन

गोंदिया। मंगलवार 7 सितंबर को मारबत पर्व के रंग में उस वक्त भंग पड़ गया जब चार युवकों के बाघ नदी में लापता होने की घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई।

Gold Rate
05 April 2025
Gold 24 KT 89,100/-
Gold 22 KT 82,900/-
Silver / Kg - 88,600/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मारबत के जुलूस में शामिल गोंदिया जिले के आमगांव तहसील के ग्राम कालीमाटी निवासी 4 युवक नहाते वक्त उफनती बाघ नदी के तेज बहाव में बह गए।

घटना की जानकारी मिलते ही जिला आपत्ती व्यवस्थापन के खोज बचाव दल ने आमगांव तहसील के मुंडीपार स्थित बाघ नदी तट पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

रुक-रुक कर हो रही रिमझिम बारिश की वजह से खोज अभियान में बचाव दल को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है , मोटर बोट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन अब तक बचाव दल को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

नदी में लापता हुए 4 युवक आमगांव तहसील के ग्राम कालीमाटी निवासी बताए जा रहे हैं , जिनमें संतोष बहेकार ( 19 ) , रोहित गायकार (18) मयूर खोबरागड़े (21) सुमित शेंडे (17 ) का समावेश है।

गौरतलब है कि बैल पोला के दूसरे दिन तान्हा ( छोटा ) पोला मनाया जाता है जिसमें मारबत के साथ जुलूस निकलता है।
इस त्यौहार का आनंद उठाने हेतु आमगांव तहसील के कालीमाटी निवासी 4 युवक शामिल हुए थे।

भ्रमण पश्चात तालाब (नदी) क्षेत्र में मारबत पुतले का दाह संस्कार कर उसे जलाया जाता है इसी सिलसिले में युवक बाघ नदी के तट पर पहुंचे थे जहां बताया जा रहा है कि नहाते वक्त वे उफनती नदी के तेज बहाव में बह गए।
समाचार लिखे जाने तक खोज बचाव अभियान जारी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement