Advertisement
नागपुर– कोरोना के लक्षण न होते हुए भी अमीर लोग आईसीयू ( ICU ) बेड का उपयोग कर रहे है. अमीर लोग आईसीयू ( ICU ) बेड पर जाकर बैठ रहे है. इस बारे में जागरूक रहना चाहिए.
आईसीयू ( ICU ) बेड लक्षण नहीं होने पर नहीं दिए जाने चाहिए. ऐसा राज्य के स्वास्थ मंत्री राजेश टोपे ने कहा है. इस दौरान उन्होंने कहा की ग्रामीण भाग में कोरोना फ़ैल रहा है. 80 प्रतिशत लोगों को लक्षण नहीं है.
उनपर परिस्थिति के अनुसार उपचार किया जा रहा है. तो वही कुछ जगहों पर कोरोना के लक्षण नहीं होने के बावजूद बेड लेकर बैठे हुए है. लक्षण नहीं होने के बावजूद भी आईसीयू ( ICU ) बेड लेनेवालों को रोकना होगा.