Advertisement
नागपूर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार अंतरगत होने वाले प्रवेश की लॉटरी पाँच दिन पूर्व निकाली गई और उसकी रोजना 4 अप्रैल होने वाली थी लेकिन पोर्टल में भी ऑनलाइन प्रक्रिया भी मेंटेनेंस के लिए दिखाई दे रही है इसी के कारण परिणाम प्रवेश का विलंब हो गया है
आरटिई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ को इस संदर्भ में पालकों ने शिकायत की
इसके बाद एन सी आई द्वारा जानकारी प्राप्त हुई है कि तकनीकी दिक़्क़त होने के कारण लॉटरी आने पर विलंब हो रहा है।