नागपुर: मुफ़्त शिक्षा के अधिकार में प्रवेश पाए पालकों को न कमिटी के सदस्य ने ही हलाकान किया है . पालक ने की शिकायत के वेरीफिकेशन कि अनुमति के बग़ैर साजिद शाकिर सदस्य अधीक्षा राइट्स फाउंडेशन और उसका साथी उोमराज सरदार इन दोनों ने पालक को फ़ोन कर के धमकाया और कहा कि हम तुम्हारे घर पर आना चाहते, पालक ने फ़ोन पे ही पूछा कि आप किस अधिकार से मेरे घर पर आए हैं और मैं आपसे क्यों मिलूँगा।
इसकी लिखित शिकायत कामरान पालक ने शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा समिति के अध्यक्ष सुशील बंसोड को दी है और इसके पूर्व भी दस्तावेजों को सार्वजनिक करने की शिकायत है शिक्षा विभाग से इस सदस्य की की गई है लेकिन नियमों को उल्लंघन करने वाला और पालकों से पत्रकार बताकर ब्लैक मेल करने का काम इस सदस्य द्वारा किया जा रहा है इस संस्था को तत्काल ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए और इसके विरोध प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई पर समिति से बाहर करें कमेटी माँग है।
पलकों से आह्वान है कि यह व्यक्ति यदि किसी भी पालक के घर जाता है तो वह इसकी शिकायत पुलिस में करें अथवा समिति से भी कर सकते हैं।