Published On : Mon, Nov 27th, 2017

लालू की जेड प्लस सिक्योरिटी हटने पर गुस्साए तेज प्रताप बोले- नरेंद्र मोदी की खाल उधड़वा लेंगे

Advertisement

Tej Pratap and Lalu Yadav
पटना: बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यावद अपने बयानों से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। सुशील मोदी के बाद तेज प्रताप ने प्रधानमंत्री के खिलाफ कड़ा बयान दिया है जिससे सियासत में उबाल आना लाजिमी है। केंद्र सरकार द्वारा लालू यादव की सुरक्षा में कटौती कर दिए जाने के सवाल पर तेज प्रताप ने कहा कि मेरे पिता की हत्या की साजिश रची जा रही है, नरेंद्र मोदी का खाल उधड़वा लेंगे।

केंद्र सरकार ने राजद प्रमुख लालू यादव की सुरक्षा में लगे विशेष रूप से ट्रेंड एनएसजी कमांडो को हटा दिया है। लालू यादव को जेड प्लस श्रेणी की जगह जेड श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। अब सिर्फ सीआरपीएफ के डेढ़ से दो दर्जन जवान ही उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है।

सत्र का पहला दिन उम्मीद के मुताबिक हंगामेदार रहा। राजद के विधायकों ने लालू यादव की सुरक्षा में कटौती को केंद्र सरकार की साजिश करार दिया। राजद नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसा जान बूझकर किया गया है और मेरे पिता की हत्या भी हो सकती है। किसी भी अनहोनी की सूरत में नरेंद्र मोदी जिम्मेदार होंगे।

Gold Rate
Tuesday 21 Jan. 2025
Gold 24 KT 79,700 /-
Gold 22 KT 74,100 /-
Silver / Kg 92,000 /-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वहीं जब पत्रकारों ने तेज प्रताप यादव से लालू यादव की सुरक्षा में कटौती के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, ‘हमलोग के कई कार्यक्रम लगे हुए हैं। लालू प्रसाद यादव जी भी जाते रहते हैं कार्यक्रमों में। तो ये मर्डर कराने की साजिश रची जा रही है। उनको मुंहतोड़ जबाव हम देंगे। नरेंद्र मोदी जी का खाल उधड़वा लेंगे।’

‘सजायाफ्ता को सुरक्षा क्यों मिले?’
लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा हटाये जाने के मुद्दे पर राजनीति गर्मा गई है। जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, ‘सजायाफ्ता को सुरक्षा क्यों मिले? वैसे भी लालूजी को तिहाड़ जेल जाना है वहां काफी सुरक्षा पहले से ही है।’ सिंह ने कहा कि लालूजी खुद को दबंग कहते हैं तो आज परेशान क्यों हैं। बेटा नेता के घर में घुसकर मारने की बात करता है और लालू जी डरते हैं। पहले मेहरबानी थी जो जेड प्लस सुरक्षा मिली थी।

इस मुद्दे पर राजद नेता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर लालूजी के साथ कोई अप्रिय घटना हो गई तो वे किसी को छोड़ेंगे नहीं। राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि लालू यादव के परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और इस मुद्दे को सदन में भी उठाया जाएगा।

राजद विधायक ने बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए पर हमला करते हुए सवाल किया कि गठबंधन की पार्टियों के छुट भैय्या नेताओं को भी बड़ी सुरक्षा मुहैया करा दी जाती है और लालू यादव की सुरक्षा में कटौती, यह कहां का इंसाफ है?

Advertisement