भारत वर्ष में पूरे बारह महीने त्योहारों की बाहर होती है ,हर माह कुछ खास दिन और त्योहार के साथ खूबसूरत और महत्वपूर्ण हो जाता है,
प्रकृति की सुंदरता और खूबसूरती समेटे हुए श्रावण माह का महत्व बहुत ज्यादा है,संस्कृति, सभ्यता,हरियाली, खुशबू, हवा बारिश और त्योहार सभी आयु के लिए लुभावने होते है, रोकड़े ज्वेलर्स ने हमेशा की तरह इस माह को भी अपने प्रिय ग्राहकों के साथ अलग अलग रूप मैं बड़े ही उत्साह और उत्सवों के साथ शुरू किया वैसे ही माह के अंतिम सोमवार को धमाकेदार कार्यक्रम के द्वारा गेम्स,मनोरंजन,गिफ्ट्स के साथ अंतिम रूप दे रहा है।
रोकड़े ज्वेलर्स श्रावणी- सीजन 1 का आगाज करने का रहा है
ब्यूटी विथ ब्रेन ,ग्रीन ड्रेस कोड-(थीम के अनुसार हरे रंग का इंडियन या वेस्टर्न कोई भी) टैलेंट और प्रश्न उत्तर राउंड के आधार पर विनर , रनर अप और अन्य टाइटल का चुनाव माननीय निर्णायको द्वारा होगा।
22अगस्त 2022को दोपहर 1 बजे से कार्यक्रम की शुरुवात लक्ष्मी नगर स्थित रोकड़े ज्वेलर्स मे होगी।
अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए 7499157565 , 7499157565
भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है
साथ की 2:00बजे पायल महोत्सव के लकी ड्रॉ का आयोजन आप सभी की उपस्तिथि मे किया जाएगा।