नागपुर: ट्रेनों में शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. नागपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को फिर एक बार शराब की तस्करी कर रहे आरोपी को लोहमार्ग पुलिस ने धरदबोचा है. लोहमार्ग की अपराध शाखा के पुलिस नायक महेंद्र मानकर को जानकारी मिली कि ट्रेन क्रमांक 12804 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस से चंद्रपुर शराब ले जाई जा रही है. जानकारी मिलने पर पुलिस स्टाफ ने प्लेटफार्म नं 2 में खड़ी ट्रेन की जनरल बोगी की जांच की. जनरल बोगी से ही आरोपी स्वप्निल वडघरे को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने आरोपी के पास से 3 बैगों से ऑफिसर्स चॉइस की 90 एमएल की 408 बोतलें, हेवर्ड्स बियर की 500 एमएल की 12 कैन जब्त किया है. जब्त माल की कीमत करीब 32 हजार 880 रुपए बताई गई है। आरोपी चंद्रपुर जिले के वरोरा का निवासी है. यह कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक अतुल घारपांडे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक नामदेव शहारे, पुलिस नायक महेंद्र मानकर, संतोष चौबे, बबलू ठाकुर, भूपेश धोगड़ी, प्रशांत उजवणे द्वारा की गई.