Advertisement
नागपुर– रेलवे स्टेशन पर ऐसे कई मामले सामने आते है, जिसमें यात्री गलती से या फिर लापरवाही से चलती ट्रेनों में चढ़ते या उतरते समय हादसों का शिकार हो जाते है, इनमें से कई यात्रियों की किस्मत अच्छी होती है, जिन्हें बचाया जाता है. ऐसे ही एक घटना नागपुर शहर के रेलवे स्टेशन पर हुई. जहां आरपीएफ आरक्षक की फुर्ती और सुझभुज ने एक यात्री की जान बचाई.
जानकारी के अनुसार शनिवार 27.03.2021 को नागपुर स्टेशन प्लेटफार्म 8 पर गाडी 02190 के रवाना होते समय एक यात्री चलती गाड़ी पकड़ने के कारण गाड़ी एवं प्लेटफार्म के बीच फंस गया था.
जिसको गाडी मे नागपुर के मार्गरक्षी स्टाफ प्रधान आरक्षक संजय खंडारे ने दौडकर यात्री की जान बचाकर सराहनीय कार्य किया है. बचाया गया यात्री मुंबई चेमबुर में पोलिस में API है.