नागपुर: आरपीएफ की टीम ने नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए लावारिस दो ट्रॉली बैग से 24.5 किलों गांजा जब्त किया है.
जिसकी कीमत 2 लाख 45 हजार रुपए बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बुधवार को ’’स्पेशल क्राईम डिटेक्शन टीम’’ के आरक्षक विकास शर्मा द्वारा प्लेटफार्म नं. 1 पर खड़ी ट्रेन नं. 12721 दक्षिण एक्सप्रेस में गश्त के दौरान जनरल कोच में एक काली तथा एक नीली काली रंग की दो ट्राली बैग लावारिस हालत में दिखाई दी. स्टाफ द्वारा आस-पास बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर किसी ने भी दोनो बैगों पर अपना मालिकाना हक नहीं जताया. जिसके बाद बैग की जांच करने पर उसमें गांजे की बड़ी खेप बरामद हुई.
बैग में 06- 06 पैकेट पीले रंग के सेलो टेप से लपेटे हुए कुल -12 पैकेट पाए गए. जिसमें से गांजे जैसी बदबू आ रही थी. दोनों ट्राली बैगो में गांजे की बदबू छिपाने के लिए नेपथेलिन की गोलियों को रखा गया था. इसके बाद उपनिरीक्षक ने लावारिस मिले गांजे को जी.आर.पी के हवाले किया.