Advertisement
नागपुर: हुड़केश्वर पुलिस थाना अंतर्गत विट्ठल नगर पीपला रोड परिसर निवासी एक महिला को साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के बहाने करीब 1.02 लाख रुपये का चूना लगा दिया।
फरियादी रंजना आनंद लांबसोंगे (42) विट्ठल नगर, पीपला रोड निवासी है। महिला के मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर खुद को एसबीआई क्रेडिट कार्ड विभाग का अधिकारी बताते हुए कार्ड रिन्यूअल नहीं करने पर उनके खाते से पैसे कटने का झांसा दिया।
साथ ही क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने के लिए एक मोबाइल नंबर से लिंक भेज कर फार्म भरने के लिए कहा। जैसे ही महिला ने फॉर्म भरने के बाद अपने खाते से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी शेयर की तब उसके खाते से करीब 1.02 लाख रुपये अज्ञात आरोपी ने निकालकर धोखाधड़ी की।